Saturday, March 15, 2025

Epaper

बहन के अंतिम दर्शन कर भाई ने भी छोडी दुनिया

भाई बहन का सच्चा प्यार आज भी जीवित है और यह जता दिया नर्बदा देवी व्यास चुन्नीलालजी पालीवाल ने म्

हारो     तुलसीराम पालीवाल

टीवीम्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

आमेट : भाई बहन का पवित्र और सच्चा प्यार कोई और हो नहीं सकता तीन भाइयों की इकलौती बहन मोहनलालजी पुरषोत्तम जीऔर चुन्नीलालजी जिनमे मोहनजी और  पुरषोत्तम जी का निधन वर्षो पहले हो चुका । सोमवार को प्रातः बहन नर्बदा देवी नन्द किशोर जी व्यास मोखुंदा निवासी का निधन हो गया दोपहर 3:00 बजे अंतिम दर्शन करने नंदलाल और हरीश टपरावत के पिता और नर्बदा देवी व्यास के भाई चुन्नीलालजी (टपरावत)पालीवाल आमेट से मोखुंदा पहुंचें जहां बहन के अंतिम दर्शन किए और अचेत हो गए मोखुंदा से तुरंत आमेट हॉस्पिटल ले जाया गया । जहां डॉक्टर ने उनके निधन की जानकारी दी । एक तरफ बहन का अंतिम संस्कार हो रहा दूसरी तरफ भाई के निधन की जानकारी से परिवार में कोहराम मच गया। ये भी हे विधि का विधान भाई बहन का सच्चा प्यार आज भी जीवित है और यह जता दिया नर्बदा देवी व्यास चुन्नीलालजी पालीवाल ने

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी