

भाई बहन का सच्चा प्यार आज भी जीवित है और यह जता दिया नर्बदा देवी व्यास चुन्नीलालजी पालीवाल ने म्
हारो
तुलसीराम पालीवाल
टीवी
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
आमेट : भाई बहन का पवित्र और सच्चा प्यार कोई और हो नहीं सकता तीन भाइयों की इकलौती बहन मोहनलालजी पुरषोत्तम जीऔर चुन्नीलालजी जिनमे मोहनजी और पुरषोत्तम जी का निधन वर्षो पहले हो चुका । सोमवार को प्रातः बहन नर्बदा देवी नन्द किशोर जी व्यास मोखुंदा निवासी का निधन हो गया दोपहर 3:00 बजे अंतिम दर्शन करने नंदलाल और हरीश टपरावत के पिता और नर्बदा देवी व्यास के भाई चुन्नीलालजी (टपरावत)पालीवाल आमेट से मोखुंदा पहुंचें जहां बहन के अंतिम दर्शन किए और अचेत हो गए मोखुंदा से तुरंत आमेट हॉस्पिटल ले जाया गया । जहां डॉक्टर ने उनके निधन की जानकारी दी । एक तरफ बहन का अंतिम संस्कार हो रहा दूसरी तरफ भाई के निधन की जानकारी से परिवार में कोहराम मच गया। ये भी हे विधि का विधान भाई बहन का सच्चा प्यार आज भी जीवित है और यह जता दिया नर्बदा देवी व्यास चुन्नीलालजी पालीवाल ने