Saturday, March 15, 2025

Epaper

कार पर गिरा ट्रेलर, कार में ही चिपक गए मां, दो बेटे और बहू के शव कार को काटकर निकाले

                  दिनेश पालीवाल

                  दिनेश पालीवाल

       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद: उदयपुर गोमती हाईवे पर राजसमंद जिले के चारभुजा थाना सर्कल में मान सिंहजीकागुड़ा में यह हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं एवं दो पुरुष हैं। स्थानिय लोगों ने बताया कि सामने से आ रहे एक ट्रेलर से कैमिकल से भरा हुआ टैंकर टकरा गया, वह दूसरी ओर से आ रहा था। उसके बाद   टैंकर का पिछला हिस्सा बेकाबू हो गया और वहां से गुजर रही एक कार पर पलट गया। कार उदयपुर से राजसमंद की ओर जा रही थी। घटना की जानकारी लगने के बाद राजसमंद कलेक्टर सहित केलवा व चारभुजा पुलिस थाने से जाप्ता मोके पर पहुचा ओर रेस्क्यू शुरू किया।
कार सवारों को क्रेन की मदद से निकालने के प्रयास काफी देर तक किए जाने के बाद कार को काटकर शवों को निकाला गया।हादसे में पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि कार में दीनबंधु उपाध्याय, उनके बड़े भाई पुरुषोत्तम उपाध्याय, पुरुषोत्तम की पत्नी रेनू उपाध्याय और दोनों भाइयों की मां मनसुख देवी 68 वर्षीय की मौत हुई है। यह सभी राजसमंद के केलवाड़ा इलाके के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि जिस कार पर ट्रेलर पलटा, उस कार में आगे इंजन से लेकर के पिछे तक जहा बैठने की जगह पूरी पिचक गई जिसमे सभी कार सवारों की मौत हो गई जिसके कारण गाड़ी को काटकर चिपके शवों को निकाला गया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी