Saturday, March 15, 2025

Epaper

आमेट तेहसील के उच्च प्राथमिक विद्यालय मोड़ारडा का खेड़ा में किया वृक्षारोपण

आने वाले समय में पर्यावरण का संतुलन बनाए  अच्छी बारिश हो  हम सभी को मिलकर के अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए

              पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

आमेट उपखंड के आगरिया ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोड़ारडा का खेड़ा के विद्यार्थियों ओर शिक्षको के साथ विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने मिलकर  वृक्षारोपण  किया गया। कार्यक्रम के मुख्य मंत्री अतिथि  ग्राम पंचायत आगरिया सुमन प्रकाश पालीवाल थे ।विशिष्ट अतिथि   राजकीय प्राथमिक विद्यालय आगरिया वाड़ा के संस्थाप्रधान कुलदीप पारीक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  स्थानिय विद्यालय के संस्था प्रधान ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में सरस्वती मां की छवि के समीप दीपप्रजलन किया गया । वृक्षारोपण स्कूल प्रांगण के चारों और वह खेल मैदान में और  किया गया। वृक्षारोपण के पश्चात सभी  अतिथियो ने स्कूल के विद्यार्थियों  को संबोधित किया।  प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान कुलदीप पारीक ने  अधिक से अधिक पेड़ लगाने का निवेदन किया गया।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पारीक ने  वृक्षारोपण के महत्व  के बारे में समझाया और बताया आने वाले समय में अगर  पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना है और अपने क्षेत्र में अच्छी बारिश हो ऐसी कामना करते हैं तो हम सभी को मिलकर के अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे पर्यावरण का संतुलन बराबर बना रहे। और आने वाले समय में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से बचा जा सके। सभी पालको को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया और   शपथ भी दिलाई गई । अपने-अपने पेड़ की पूर्ण सुरक्षा करेंगे।उसको पानी समय समय पर पिलाएंगे और इनको बड़ा करने का प्रयास करेंगे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए   सुमन प्रकाश पालीवाल ने भी सभी बालकों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया और सभी को एक साथ शपथ दिलाई । सभी मिलकर के वृक्षों की देखभाल करेंगे। आभार स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान पुखराज गुर्जर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक तोताराम ने किया इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के अध्यापक सुनील कुमार और तेजस्विनी शाकद्वीपीय उपस्थित थे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी