Saturday, March 15, 2025

Epaper

गुजरात के आणंद में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ट्रोला ने खड़ी लग्जरी बस को पीछे से मारी टक्कर में 6 लोगों की मौत

मुंबई कल्याण डोंबिवली थाने से नाथद्वारा आमेट राजस्थान जारही राजमंदिर ट्रैवल्स को पीछे से जोरदार स्पीड में मारी ट्रोले ने टक्कर

ड्राइवर भंवरलाल पंडित  सहित 5 पेशेंजर की मौत

गुजरात के आणंद जिले में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे  पर हुआ बड़ा हादसा

               कृपाशंकर दवे

       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी


मुंबई डेस्क: गुजरात अहमदाबाद  के बड़ौदा अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर सोमवार 15 जुलाई 2024,  सुबह 4:30 बजे के करीब  आणंद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कल्याण डोंबिवली थाने मुंबई से नाथद्वारा आमेट जा रही राजमंदिर  ट्रैवल्स की लग्जरी बस जिसका टायर फटने  के कारण साइड में टायर चेंज कर रहे थे ।इस दौरान पीछे से स्पीड में  रहे ट्रक ट्रोले ने जोरदार टक्कर  मार दी। जिसके कारण टायर बदल रहे  ड्राइवर भंवरलाल पंडित और बस से उतर कर डिवाइडर के पास बैठे  महिला सेमा निवासी प्रेमा प्रकाश मादरेचा   उनके ससुर पूनमचद मादरेचा और  दो महिला यात्री सहित छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह राजमंदिर की लग्जरी बस मुंबई के कल्याण डोंबिवली थाने  गोडबंदर   से नाथद्वारा आमेट  राजस्थान जा रही थी। तभी सुबह करीब साढ़े चार बजे आणंद के पास एक्सप्रेस हाईवे पर यह हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन यात्रियों की  मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन  की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई. सभी घायलों को आणंद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।   आगे का टायर फटने के कारण टायर बदली कर रहे थे। जिसके कारण ट्रेवल्स खड़ी थी  तभी ट्रक ट्रोले ने  पीछे से जोरदार रफ्फतार में टक्कर मार दी टक्कर के कारण बस के आगे और पास में  बैठे यात्री  जिनको कुचलते हुए निकल गई। इस भयानक हादसे में छह यात्रियों जिसमे तीन महिला एक वृद्ध और एक युवा और ड्राइवर की जान चली गई. हाईवे पर सड़क हादसे की खबर मिलते ही आणंद फायर ब्रिगेड, एक्सप्रेसवे पेट्रोलिंग की टीम और आणंद ग्रामीण पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी