चातुर्मास को लेकर नंदगांव सिरोही के लिए आज करेंगे प्रस्थान
अवधेश चैतन्य ब्रह्मचर्य सूरजकुंड धाम का रात्रि विश्राम आमज माता मंदिर में,हुआ


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा निकटवर्ती सूरजकुंड धाम के परम पूज्य संत श्री 1008 अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी का चातुर्मास सिरोही जिले के रेवदर तहसील का गांव नंदगांव केसुआ में होगा। जहा पर बुधवार को अवधेश चैतन्य ब्रह्मचर्य रिछेड़ के आंमज माता मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम कर आज प्रातः गुरुवार को सिरोही के लिए रवाना होंगे। जहां पर चारभुजा तहसील सहित कुंभलगढ़ के भक्तगण गुरु वर का आशीर्वाद लेकर उन्हें धूमधाम के साथ विदा करेंगे।वही शुक्रवार को प्रातः सिरोही की धर्म नगरी नंदगांव केसुआ में भव्य मंगल प्रवेश संतो, महंतों एवं भक्तों के सानिध्य में होगा। जिसकी तैयारीयां जोरशोर से चल रही हैं । दिन रात मेवाड़ मारवाड़ सिरोही के भक्तगण लगे हुए हैं।