Saturday, March 15, 2025

Epaper

आमेट के सालमपुरा में पैंथर ने बाड़े में बंधी बकरी को बनाया शिकार  दीवार पर लटकी मिली मृत बकरी

                   पवन वैष्णव

       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद:आमेट उपखंड में पैंथर का आतंक जारी है। लगातार पैंथर के मूवमेंट से लोग डरे हुए है। गुरुवार अल सुबह 4 बजे के करीब घोसुंडी पंचायत के सालमपुरा गांव में पैंथर ने बाड़े में बंधी बकरी को अपना शिकार बनाकर घसीटता हुआ ले गया और दीवार पर छोड़कर भाग गया । बता दें की आमेट उपखंड में लगातार बढ़ रहे पैंथर के मूवमेंट से आमजन परेशान है । पूर्व में सेलागुडा ,खाखरमाला , आगरिया , कोटडी सहित आस पास के क्षेत्रों में पैंथर देखने को भी मिला है । इससे पहले भी इसी गांव के ही कालू सिंह पुत्र शंभू सिंह देवड़ा के घर में बंधे गाय के बछड़े को शिकार बनाया था । ऐसे में लगातार हो रहे पैंथर के हमलों से जहां लोगों को नुकसान हो रहा है, वहीं भय का माहौल बना हुआ है। रात होने के बाद लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे है । बच्चों को भी इधर-उधर भेजने में भय का माहौल बना हुआ है । पीड़ित गोवर्धन सिंह पुत्र गोपाल सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी केला कंवर सुबह 6 बजे दूध निकालने के लिए जब बाड़े में गई तो देखा कि उनकी बकरी मृत दीवार पर लटकी पड़ी है। जिस पर पैंथर के पंजों के निशान हैं। इसके बाद गांव में भय का माहौल पैदा हो गया है । घटना के बाद वन विभाग को सूचित किया गया । वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड अरविंद जवाडीया ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी