


पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द : रेलमगरा के जवासिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार के आदेशानुसार माँ के नाम पौधा रोपण अभियान के तहत प्रधानाचार्य मोती लाल सुथार के सानिध्य में विद्यालय में सैकडो की संख्या में पौधे लगाए गए ओर विद्यालय स्टाफ द्वारा इनकी पूरी सुरक्षा व देखभाल का जिम्मा भी लिया गया इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य भेरूलाल ,
बी एल जाट ,देवेंद्र कुमार जाट ,विद्यालय के समस्त कर्मचारी विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ मारसाब स्कूल कर्मचारियों ने भी वृक्ष लगाए।