

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:चारभुजा निकटवर्ती रोकडीया हनुमान धाम मंदिर पर रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर के मुनीम नानालाल जैन ने बताया कि महामंडलेश्वर मौनी रामदास को गादी पर बिठाकर प्रातः शुभ मुहूर्त में 9:15 बजे को विद्वान ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोचार द्वारा गुरु वंदना की हनुमान मंदिर के स्वामीनारायण दास जी की छवि पर पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किए एवम आशीर्वाद लिया। उसके बाद में महामंडलेश्वर के यजमान अर्जुन सिंह सपत्नीक द्वारा पूजा अर्चना कर पैर धुलाए तथा दान दक्षिणा भेटकर गुरु मंत्र लिया। उसके बाद में बारी-बारी से भक्तों द्वारा गुरु के चरणों में नतमस्तक होकर गुरुवर से आशीर्वाद लिया ।वही निकटवर्ती सेवंत्री रूपनारायण के अखाड़े में लक्ष्मण दास जी महाराज का पूजन कर मारवाड़ से आए भक्तों द्वारा दान दक्षिण भेटकर आशीर्वाद लिया। रोकडीया हनुमान मंदिर पर आए सभी भक्तों को भोजन प्रसाद करवाया गया ।वहीं व्रत धारी को फलाहार करवाया गया। गुरु पूर्णिमा के पर्व पर मंदिर के बाहर सड़क के दोनों किनारे मनिहारी की दुकान लगी जहां पर भक्तों ने खूब जमकर खरीदारी भी की। वही दिन में बारिश के कारण कुछ समय के लिए व्यवधान भी हुआ। इस अवसर पर भक्तों ने संत बद्री प्रसाद, लक्ष्मण दास ,कमल दास सहित संतों से भी आशीर्वाद लिया। गुरु पूर्णिमा पर्व पर व्यवस्था में मंदिर के मुनीम नानालाल जैन, सुरेश दास, मुकेश दास, मुरली दास, परशराम दवे, हरीश जैन हीरालाल सुथार बिनोल सहित सदस्य लगे हुए हैं।