Sunday, March 16, 2025

Epaper

पिपरडा किसान के खेत से पकड़ा 12 फ़ीट लम्बा अजगर

                  पवन वैष्णव
       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:पिपरडा गांव की नर्सरी के पास किसान के खेत मे  चारा काट रही महिलाओ को दिखा 12 फ़ीट लम्बा अजगर इस पर महिलाओ ने शोर मचाया तो आस पास के लोग एकत्रित हो गए इस पर गाँव वालो ने इसकी सुचना पीपरडा वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत को दी
इस पर गहलोत अपनी टीम मेमेंबर अनिल गहलोत दुर्गेश कुमावत यशवंत गहलोत राजेश सालवी हेमंत पालीवाल के साथ मोके पर पहुंचे वहा जा के देखा की अजगर चारे मे छिप कर बैठा था इस पर उन्होंने अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे बोरी मे बंद कर वन विभाग के फॉरेस्ट गार्डन किशन गायरी को सूचित कर पुनः जंगल मे छोड़ दिया

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी