मोखुंदा में आज दोपहर 1 :00 बजे लेजाई जायेगी मुक्ति धाम अंतिम संस्कार के लिए

एड.गोपाल व्यास
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
आमेट:मोखुंदा निवासी श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की समाज सेविका श्रीमती डाली देवी धर्मपत्नी श्री शांतिलाल जी व्यास का आज शनिवार 10/08/24 को निधन हो गया।जिनकी
मोक्ष धाम यात्रा आज दोपहर 1 :00 बजे निज निवास स्थान मोखुंदा से मुक्ति धाम लेजाई जायेगी । पन्नालाल जी मारसाब के छोटे भाई की धर्म पत्नी शांतिलाल जी की पत्नी कन्हैया लाल दिनेश की माता जी एवम मोहित गोविंद शुभम सौरभ की दादी थी डाली देवी कुछ दिन से बीमार थे। शोक कुल परिवार- पन्नालाल शांतिलाल रोशन लाल छगन लाल पारसमल मदन लाल बसंती लाल महेश कुमार ललित योगेश गोपाल देशबंधु सत्यनारायण राकेश धर्मेश एंव समस्त व्यास परिवार (मोखुंदा) पिहर पक्ष माद परसरामजी जोशी जिनकी बहन थी डाली देवी