पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:राजसमन्द जिले में पश्चिम क्षेत्र के सांस्कृतिक केंद्र,उदयपुर कॅरियर संस्थान राजसमंद स्वच्छ केलवा हरित केलवा के द्वारा “हर घर तिरंगा अभियान” केलवा में दिखा देशभक्ति का जज्बा,देशभक्ति के नारो घर घर हुआ तिरंगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दीप्ति ( सिंघवी) किरण माहेश्वरी,विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान अरविंद सिंह राठौड़,जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया आदि की उपस्थिति में रैली में हर घर तिरंगा अभियान रथ के पीछे स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के सदस्य, संगीता स्कूल व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सैंकड़ों विद्यार्थियो ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए गगन भेदी देशभक्ति के नारे लगाते शहर में तिरंगा जागरूक यात्रा निकाली।