Saturday, March 15, 2025

Epaper

मुंबई के नवीमुंबई वाशी से चारभुजानाथ के लिए निकली पैदल यात्रा

25 दिन चलकर भगवान चारभुजा नाथ के  दर्शन करने का है लक्ष्य

               भैरूलाल गुर्जर
      म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई:मुंबई के उपनगर नवी मुंबई  से पांच युवा चारभूजानाथ के भक्त पैदल यात्रा पर निकले।  जिसमे विष्णु गुर्जर , श्रवण गुर्जर,चेतनदास वैष्णव ,महेंद्र परमार,विष्णु गुर्जर
इनके साथ इनकी देखभाल और कपड़े साजो सामान लेकर बंशीलाल गुर्जर मारुति सुजुकी की इको वैन साथ में चल रहें है। ये पांच अगस्त को नवी मुंबई के वाशी से निकले जो आज 14 अगस्त को गुजरात के किम पहुंचे पैदल यात्री रास्ते में मंदिर धर्म शाला या दुकान गोडाउन में रात्री विश्राम कर रहे हैं।और किसी के घर ना रुकते हे नहीं खाना खाते टिफिन या ढाबे पर खाना ले रहे हैं।और मौसम अभी अच्छा है और बारिश के कारण गर्मी महसूस नहीं हो रही है इन्हे और इनका 1000 किलोमीटर का सफर 25 दिन में पूरा करना हैं।राजस्थान के मेवाड़ राजसमंद स्थित चारभुजा नाथ मंदिर 30 अगस्त तक पहुंच दर्शन करने का लक्ष्य रखा हैं।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी