Saturday, March 15, 2025

Epaper

बिसलेरी के कार्टून से भरा ट्रक  देसूरी घाट में पलटा

जनहानि होने से बची ड्राइवर को लगी चोट पहुंचाया अस्पताल आए दिन घाट में हो रही वाहन दुर्घटनाएं डबल इंजन सरकार विकास से हाईवे क्यों दूर

             मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद:चारभुजा थाना क्षेत्र के देसूरी घाट में शुक्रवार प्रातः 10:30 बजे उदयपुर से जोधपुर जा रहे बिसलेरी पानी के कार्टून भरकर घाट में ट्रक के उतरने के दौरान ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने शूज बूझ दिखाते हुए पंजाब मोड की पहाड़ी पर चढ़ा दिया। जिस से ट्रक पहाड़ी की तरफ ही पलट गया। ज्यादा कोई जनहानि नहीं हुई है। वही ड्राइवर को हल्की चोट आई है। आए दिन देसूरी घाट में वहां सड़क दुर्घटनाओं के कारण जान माल की हानी हो रही। डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी मेवाड़ मारवाड़ सेतु स्टेट हाईवे क्यों नहीं हो पाया हैं।और किसके लिए इतना इन्तजार कराया जा रहा। केन्द्रीय और राज्य के मंत्री क्यों नही करते इस सड़क पर सफर जल्द काम कराए मोदी और भजनलाल सरकार अधूरा हाइवे का काम चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थाने के एएसआई जसवंत सिंह ,कांस्टेबल महेंद्र कुमार, जताराम व कैलाश मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को तुरंत देसूरी अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।  हाईवे पर यातायात व्यवस्था सामान्य रूप से शुरू    है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी