चारभुजा में धूमधाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस तिरंगे झंडे को दी सलामी




मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:चारभुजा तहसील के सभी पंचायत में धूमधाम के साथ 15 अगस्त मनाया गया। जहां पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति पर और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।चारभुजा के पीएम श्री विद्यालय के छात्रों द्वारा बैंड की धुन पर विद्यालय से रैली निकाली जो कस्बे के विभिन्न मार्ग से होते हुए बस स्टैंड पहुंची। जहां पर जहां से रैली मंदिर चौक में ग्राम पंचायत की ओर से स्थानीय सरपंच धर्मचंद सरगरा एवम अतिथियों द्वारा ध्वजारोहन बालिकाओं के राष्ट्रगान के साथ किया गया। उसके बाद में रैली विद्यालय प्रांगण पहुंची जहां पर शारीरिक शिक्षक भूपेंद्र दवे द्वारा परेड करवाई गई वही ध्वजारोहण विद्यालय के प्रधानाध्यापक दाता राम, सरपंच धर्मचंद सरगरा ,तहसीलदार राजेश शर्मा सहित अतिथियों द्वारा किया गया जहां छात्राओं ने राष्ट्रगान गीत गया कार्यक्रम के तहत कक्षा 10 में उपखंड स्तर पर उच्चतम अंक 98.17% प्राप्त करने वाले छात्र योगेश बड़वा का तहसील स्तर पर सम्मानित करते हुए विद्यालय परिवार द्वारा ₹5100 की राशि नगद भेंट कर मनोबल बढ़ाया। वही ग्राम पंचायत की सभी विद्यालयों में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चारभुजा एडवोकेट डिंपल गुर्जर भेरुलाल गुर्जर द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।विद्यालय में पहली बार जिमनास्टिक की तैयारी करवा कर छात्रों को प्रदर्शन हरिराम द्वारा करवाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चारभुजा तहसीलदार राजेश कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह ,गणेश लाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर, विष्णु कुमार माली, बद्री लाल गुर्जर ,उप सरपंच नंदलाल गुर्जर , प्रकाश टेलर, रामचंद्र गुर्जर, देवीलाल सिंघवी थे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच धर्म सरगरा द्वारा की गई। वही स्वागत उद्बोधन विद्यालय के संस्था प्रधान दाताराम द्वारा दिया गया। मंच संचालन गोविंद लाल जांगिड़ एवं मनोज मालवीय द्वारा किया गया। वही विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं ग्राम वासियों के लिए भोजन ग्राम पंचायत चारभुजा द्वारा दिया गया। वहीं आगामी 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के लिए स्वर्गीय बाबूलाल मादरेचा की स्मृति में केतन मादरेचा परिवार द्वारा ,गुलाब लाल गुर्जर इस स्मृति में रमेश, गोविंद गुर्जर परिवार द्वारा एवं भीमराज सिंघवी की स्मृति में उनके पुत्र देवी लाल सिंघवी द्वारा भोजन देने की घोषणा की।