Sunday, March 16, 2025

Epaper

जन्माष्टमी महोत्सव मनाया धूमधाम से ठाकुरजी को कराया विशेष श्रृंगार

              खुशाल श्रीमाली

     म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी


राजसमन्द: कुंवारिया कस्बे में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को देवालयों में प्रतिमाओं को आकर्षक शृंगार धराया गया तथा दिनभर दर्शनों के लिए मंदिरों में रेलमपेल बनी रही। कस्बे के यादव मोहल्ला स्थित भगवान राधाकृष्ण मंदिर में प्रतिमाओं को मंदिर के पुजारी ने आकर्षक शृंगार धराया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर दिनभर दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। कस्बे के चारभुजा के बड़े मंदिर, छापर वाले हनुमान मंदिर परिसर में स्थित राम जी मंदिर सहित अन्य मंदिरो में ठाकुरजी की प्रतिमाओं को विशेष श्रृंगार कराया गया। कस्बे के विभिन्न स्थानों पर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर आकर्षक झांकियां भी सजाई गई।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी