Friday, March 14, 2025

Epaper

मुंबई से चारभुजा नाथ साइकिल से 9 वी यात्रा पर कल जायेगा नारायण टेलर   

                 कृपाशंकर दवे

     म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई महानगर के कांदिवली पश्चिमी में कपड़े अल्ट्रेशन करने वाले ठाकुरजी के परम भक्त नारायण लाल टेलर (दर्जी) निवासी चारभुजा पिछले 8 वर्षो से ये ठाकुर जी के भक्त ने मुंबई से जलजुलनी एकादशी पर चारभुजानाथ मंदिर गढबौर
पहुंच ध्वजा चढ़ाने के बाद ही घर पर जाते हैं।रास्ते में किसी के घर ठहरते नहीं और रास्ते भर आने वाले मठ मंदिरो के दर्शन करते जाते हैं।और कल 28/08/2024/ की 9 वे वर्ष की यात्रा पर जा रहें हैं। नारायण लाल टेलर जिनको 10 दिन का समय लग सकता हैं ।इनको मुंबई से सैकड़ो मेवाड़वासी यात्रा को भगवा झंडी दिखाकर यात्रा शुरू कराएंगे।बोरीवली रमेश पालीवाल राजस्थान मेवाड़ प्रवासी संघ अध्यक्ष और मंत्री मुकेश पामेचा के साथ प्रवासी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। जिस साईकल से यात्रा करेंगे उस में मंदिर बनाकर लगाया
और करीबन 60 kg वजन होगा । इतनी श्रद्धा से ठाकुरजी की यात्रा पर जा रहें हैं।और साथ अपनी साईकल पर मन्दिर और उसमे ठाकुर जी को समर्पित मंदिर । बड़ा भक्त हैं।ये ठाकुर जी का भगत

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी