Saturday, March 15, 2025

Epaper

प्रतीक्षालय में निराश्रित मवेशियों  शराबियों का जमघट यात्रियों को होती है परेशानी

युवा कार्यकर्ताओं ने श्रमदान करके प्रतीक्षालय की करी सफाई

            खुशाल श्रीमाली
    म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद कुंवारिया कस्बे के बस स्टैंड पर  यात्री प्रतीक्षालय वर्तमान में निराश्रित मवेशियों व शराबियों का आश्रय स्थल बन गया है।बस स्टैंड निवासी मनोज सेन, रामलाल कीर, मनोहर खटीक, रजत कीर, तुलसीराम, ओम प्रकाश, गौपाल, किशन लाल, विनोद कुमार आदि ने बताया कि बस स्टैंड पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय में सुरक्षा जाली नहीं होने के कारण निराश्रित मवेशी प्रतीक्षालय में घुस जाते हैं तथा चारों ओर मल-मूत्र कर देते हैं जिससे यात्रियों को प्रतीक्षालय में बैठना मुश्किल हो जाता है।  कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रतीक्षालय में शाम ढलते ही शराबियों का भी जमघट लग जाता है। जिसके कारण यात्रियों को प्रतीक्षालय में जाने को कतराते  है। युवा कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन शराबियों से प्रतिक्षालय में शराब नहीं पीने के लिए कहा जाता हैं तो शराबी विवाद करने पर आमदा हो जाते हैं। कस्बे के युवा कार्यकर्ताओं ने प्रतीक्षालय पर सुरक्षा जाली लगाने तथा शराबियों से निजात दिलाने की मांग की है।कार्यकर्ताओं ने श्रमदान करके प्रतीक्षालय को किया साफ कुंवारिया बस स्टैंड क्षेत्र में रहने वाले युवा कार्यकर्ताओं ने प्रतीक्षालय की अव्यवस्था को देखकर एक टैंकर पानी उपलब्ध कराकर पूरे प्रतीक्षालय में फैले हुए मवेशियों के मल मूत्र को साफ किया वही शराबियों द्वारा छोड़ी गई कांच व प्लास्टिक की बोतलो को प्रतीक्षालय से हटाया गया। कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली ने बताया कि निराश्रित मवेशियों को गौशाला पहुचाने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा ।वही शराबियों से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी