रामपुरिया में गंदगी व मच्छरों की भरमार
खुशाल श्रीमाली


। खुशाल दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द कुंवारिया समीपवर्ती फियावडी ग्राम पंचायत क्षेत्र के रामपुरिया गांव में कहने को तो लाखों रुपए खर्च करके सडक़ बना दी परंतु मोके पर हालत यह है कि सडक़ बनाने के दौरान सीमेन्ट सडक़ पर पर्याप्त ढलान व लेवल नहीं दिया गया ऐसे में सडक़ पर वर्षा के दौरान पानी भरा रहता है। सडक के किनारे नालियां भी नहीं बनी होने के कारण वर्तमान में गंदगी, कीचड़ व मच्छरों की समस्या से ग्रामीण काफी अधिक परेशान है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव रामपुरिया में पीडब्ल्यूडी द्वारा पीएम सडक़ योजना के तहत कुंवारिया से काली मंगरी तक डामरीकरण व सीसी सडक़ का निर्माण करवाया गया था। सडक के निर्माण के दौरान गांव रामपुरिया में सीसी सडक के निर्माण के दौरान उचित ढलान व लेवल नहीं मिलाया गया जिसके कारण सीसी सडक उची व नीची रह जाने की वजह से वर्षा का पानी सडक पर ही भरा रह जाता है। रामपुरिया में हालात यह है कि सीसी सडक के दोनों तरफ नाली का निर्माण भी नहीं किया गया है ऐसे हालत में सडक़ के ऊपर भी पानी भरा रहता है वही नालियों के अभाव में सडक के समीप में भी घरो के बाहर पानी भरा रहता है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सीसी सडक़ निर्माण के दौरान तकनीकी का उपयोग नहीं किया गया इस कारण वर्षा के दौरान सडक़ पर भी पानी भरा रह जाता है ऐसे में सडक़ से वाहनों के गुजरने के दौरान सडक़ पर एकत्रित गंदा पानी उछलकर सडक़ के किनारे चलते अन्य लोगों पर गिरता हैं वहीं सडक़ पर तथा आसपास में एकत्रित पानी के कारण मच्छरों की भी समस्या बनी रहती है।
रामपुरिया गांव के ग्रामीण गोवर्धन लाल, मांगीलाल, चुन्नीलाल, सुरेश चंद्र, प्रेमचंद, किशन लाल, नाथूलाल, रोशन लाल, कैलाश चंद्र, शंकर लाल एवं समस्त ग्रामवासियों प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द रामपुरिया में नाली का निर्माण करवाने व सडक पर एकत्रित होने वाले पानी से निजात दिलाए।