आमेट थाने के SHO सुरेंद्र सिंह शक्तावत के पुत्र तेजवीर सिंह शक्तावत राज्य स्तर पर हुआ चयन



पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द जिले के नाथद्वारा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रत्नावतों की भागल पंचायत समिति खमनौर जिला राजसमंद में 33 वीं जिला स्तरीय अंडर 14 छात्र वर्ग शतरंज प्रतियोगिता 1 सितंबर से 4 सितंबर 2024 तक संपन्न हुई जिसमें प्रतियोगिताओं में आमेट थाने के SHO सुरेंद्र सिंह शक्तावत के पुत्र तेजवीर सिंह शक्तावत ने भाग लिया। जिनका राज्य स्तर पर चयन हुआ हैं। और अब 17 सितंबर से पीलीबंगा हनुमानगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने जायेगा ।तेजवीर सिंह शक्तावत अभी स्मार्ट स्टडी इंटरनेशनल स्कूल गुंजोल, नाथद्वारा में अध्यनरत है। होनहार विद्यार्थी ने अपने माता पिता के साथ स्कूल का नाम भी रोशन किया हैं।