Saturday, March 15, 2025

Epaper

शिक्षक दिवस पर शिक्षाविद् शर्मा का जिला स्तर पर हुआ विशेष सम्मान

शर्मा बिनोल उमावि में उपप्राचार्य के पद पर है सेवारत

               खुशाल श्रीमाली
      म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:कुंवारिया राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ राजसमंद के जिला अध्यक्ष व राऊमावि बिनोल के उपप्राचार्य कुंवारियां निवासी शिक्षाविद् कैलाश शर्मा को गुरूवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में उत्कृष्ठ कार्य सेवा पर सम्मनित किया गया।
उल्लेखनिय है कि शिक्षाविद् शर्मा शिक्षा क्षैत्र के अलावा खेल गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से सहयोग करते हुए ग्रामीण क्षैत्र के युवा खिलाडियों को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे है। शिक्षाविद् शर्मा के द्वारा सामाजिक कार्याे में भी बढ चड कर निस्वार्थ भाव से सेवाए प्रदान कर रहे है। वो शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उप शाखा कुंवारिया के दौ बार अध्यक्ष रहते हुए शिक्षा क्षैत्र व शिक्षक वर्ग के लिए श्रेष्ठ कार्य किया है, वही सामाजिक स्तर पर भी खाण्डल विप्र समाज परशुराम ट्रस्ट मात्रिकुण्डिया के महामंत्री के पद पर सेवाए दे रहे है। वो विभिन्न खेल संगठनो के पदाधिकारी का दाईत्व भी बखुबी निर्वहन करते हुए ग्रामीण क्षैत्र की खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए विशेष कार्य कर रहे है।
इसके अलावा भी शिक्षाविद् शर्मा समाज के विभिन्न धार्मिक व सास्कृतिक कार्यक्रमो में भी श्रेष्ठ सहयोग करते हुए समाज में समरसता को बढ़ाने का कार्य कर रहे है। शिक्षक दिवस पर शिक्षाविद् शर्मा को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्म्मानित करने पर शिक्षक संगठनो, विप्र संगठन, खेल संगठनों, सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्वल भविष्य की मंगलकामनाए की है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी