














पायल दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई : मुंबई से राजस्थान तक राजसमंद कांकरोली बिनोल पीपरड़ा आमेट शहर तक में शुक्रवार को हरतालिका तीज त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर कुंवारी लड़कियों ने अच्छे वर के लिए तो वही सुहागन महिलाओ ने पति की लंबी उम्र के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा। हरतलिका व्रत महिलाएं संकल्प लेकर हरतालिका तीज का व्रत आरंभ करती हैं। प्रकृति और प्रेम के भाव से जुड़े इस पर्व पर व्रतनियो ने शुद्ध बालु मिट्टी से भगवान शिव-पार्वती और गणेश की प्रतीकात्मक प्रतिमाएं बनाकर उनकी पूजा की ,जिसके बाद रात्रि जागरण कर भजन कीर्तन किए ।पूजन में रोली,चावल, पुष्प,बेलपत्र, नारियल , फल , दूर्वा, मिठाई का भोग लगा कर भगवान का भक्ति भाव से पूजन किया गया ।जिसके बाद गणेश चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी आरती उतार कर विसर्जन कर हरतालिक तीज का अनुष्ठान पुर्ण किया जाता है । इस दौरान मुंबई से हीरा दवे सुशीला दवे ललिता दवे सीता दवे ऊषा दवे किरण जोशी सीमा दवे संगीता जोशी वीजू दवे प्रतिभा पुरोहित सोनू दवे रचना दवे ज्योति टपरावत खुशबू दवे अनीता जोशी केसर जोशी जिज्ञासा जोशी पायल दवे सोशर देवी फूलवंती देवी माया दवे मंजू दवे नीतू दवे नीलम दवे मीना दवे नव्या दवे मीना दवी रिया व्यास निर्मला बागोरा पूजा बागौरा जीविका पूनम पालीवाल तारा जोशी कृष्णा जोशी विमला बागोरा खुशबू बागोरा आदि के साथ लाखों सनातनी हिन्दू महिलाओं बच्चियों ने भी पूजा अर्चना की।