पट्टियो के नीचे दबने से युवक के दोनों पांव व हाथ टूटा कुरज के खटीक मोहल्ले में हुआ हादसा


खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद: जिले के कुंवारिया समीपवर्ती कुरज कस्बे में बीती रात को वर्षा के दौरान एक मकान भरभरा कर ढ़ह गया ।जिससे मलबे व पट्टीयों के नीचे दबने से मकान के भीतर रह रहा युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे उदयपुर चिकित्सालय में रेफर किया गया। कुरज कस्बे के अवाड़ा चौक में स्थित खटीक
समाज के मोहल्ले में जमनालाल खटीक 45 वर्षीय घर में अकेला सो रहा था। रात को तेज वर्षा के दौरान मकान की पट्टियां टुटने से पुरा मकान धराशाही हो गया।मकान की पट्टियां टूटने से मकान के अंदर सो रहा। जमनालाल खटीक गंभीर रूप से घायल हो गया। जमनालाल के द्वारा सहायता के लिए पुकारने पर मोहल्ले के काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे ।तथा सामूहिक रूप से प्रयास करते हुए भारी भरकम पत्थरो की पट्टियों के नीचे दबे हुए जमनालाल को बहुत
मुश्किल से बाहर निकला गया।
घायल को कुरज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया ।जहां हालत गंभीर होने पर एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय तथा जिला चिकित्सालय से उदयपुर चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया।बताया जा रहा है कि मकान के ढ़हने के दौरान गिरी पटिटयों के नीचे दबने से जमनालाल के दोनों पांव एवं हाथ बुरी तरह से टूट गया तथा हालत गंभीर बनी हुई है।खटीक समाज के ब्लॉक अध्यक्ष गिरिराज खटीक में बताया कि घर में जमनालाल अकेला ही घर में रहता था । जमनालाल की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है ऐसे में जमनालाल को पुन: भवन निर्माण के लिए राजकीय सहायता मिलनी चाहिए।उन्होंने जिला प्रशासन से आवश्यक मदद कराने की गुहार लगाई है।