Saturday, March 15, 2025

Epaper

सांस्कृतिक मेले में हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग समारोह के साथ मेला संपन्न

                     पवन वैष्णव

        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद:आमेट उपखंड मुख्यालय पर 27 सितंबर से पांच दिवसीय आमेट विशाल सांस्कृतिक और पशु मेले का आयोजन किया गया । इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन रखा गया। इसी कड़ी में कल दिनांक02/05/2024 को रात “संत रामपाल  महाराज” के सत्संग का आयोजन प्रोजेक्टर के माध्यम से आयोजन हुआ। जिसको देखने के लिए देर रात तक मेले में आये दर्शक जुटे रहे।
मेले के अंतिम दिन आमजन को भक्ति मार्ग के बारे में जानकारी दी गई। किस भगवान की भक्ति करने से मोक्ष संभव है।   और सतलोक के 12 वे द्वार के बारे में भी बताया गया।
मेले में श्रद्धालु संत  के प्रवचनों से  काफी प्रभावित  हुए । सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए कैमरों का इस्तेमाल किया गया। मेले में अस्थाई पुलिस चौकी और चिकित्सालय सहित विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं नगर पालिका और प्रशासन द्वारा की गईं।ताकि मेलार्थियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

मेले में “मौत का कुआं,” ब्रेक डांस, झूला डायनासोर, ऑरो टोरो, राज स्टार झूला, सुपर डुपर झूला, ट्रेन वाला झूला, और डंकी सर्कस जैसे आकर्षण स्थापित किए गए थे, जिनका अंतिम दिन पर मेलार्थियों ने भरपूर आनंद उठाया।

इस मेले में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं, पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में पहुंचे। मेले में ग्रामीण उत्पादों की दुकानों की भरमार थी । जहां ग्रामीण महिलाएं अपने घरेलू सामान जैसे सिल, चकिया और मिट्टी के बर्तन खरीदने में व्यस्त रहती हैं।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी