वाहनधारी हो रहे चोटील, जिलाधीश को लिखा पत्र





मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा तहसील का सबसे पुराना व्यस्ततम मार्ग जो कि दो धर्म नगरी को जोड़ता है ।वह सेवंत्री मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में है। जहां पर कई बार ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जननेता अनदेखी कर रहें है। ऐसे में प्रतिदिन दो पहिया वाहन धारी कोटील हो रहे हैं। जहां पर बार-बार विभागीय अधिकारी एवं जननेता को इस सड़क मार्ग के दुरस्ति करण को लेकर लिखित व मौखिक में पत्र दिया हुआ है । ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर जगह-जगह पर दो-दो फीट के गड्डे तथा पडवे का पानी भरा होने से गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं एवं दो पहिया वाहन सबसे ज्यादा चोटिल हो रहे हैं। वही दो दिन पूर्व दोपहिया वाहन धारी समर निवासी कालिका दास एवं उसके साथी सेवंत्री दर्शन कर लौट रहे थे जहां पर पानी भरा होने एवं ।गड्ढा दिखाई नहीं देने से चोटिल हो गए। जहां पर सर में गंभीर चोट होने से डॉक्टर ने सर में हेमरेज बताया है ।ऐसे में विभाग आंख मूंद बैठा है जबकि बार-बार इस सड़क मार्ग को लेकर सेवंत्री पंचायत के ग्रामीणों द्वारा 9 किमी क्षतिग्रस्त मार्ग को तुरंत दुरस्ती करण करवाने के लिए मांग कर रहा है। वही एक बार पंचायत के ग्रामीण द्वारा जिलाधीश बालमुकुंद असावा को पत्र लिखकर इस सड़क मार्ग को तुरंत दुरस्ती करण करवाने की मांग की है।