




पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:केलवा शरद पूर्णिमा एक दिवसीय डांडिया महोत्सव स्वच्छ केलवा हरित केलवा की ओर से पंच तीर्थ पावटा की बाग में आयोजित किया गया । युवा मंडल अध्यक्ष लालू राम सिंधल ने बताया। कि अंबे माता एवं कृष्ण भगवान के बाल स्वरूप की अतिथियों द्वारा आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । डांडिया रास में विभिन्न वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को 151 पुरस्कार प्रदान किए गए । सभी भक्तजनों के लिए खीर महाप्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में संगीता विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के ऊपर एक लघु नाटिका का मंचन किया गया । साथ ही सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ममता पालीवाल ने की । मुख्य अतिथि नानालाल सिंधल बाबूलाल कोठारी महेंद्र कोठारी रमेश देवड़ा नरेंद्र कोठारी राम लाल तेली थे ।विशिष्ट अतिथि जगदीश पालीवाल विष्णु सिंह कैलाश पटवा आदि रहे ।पुरस्कार वितरण के निर्णायक मंडल में कामाक्षी गौतम रही ।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष लालू राम सिंधल संरक्षक महेंद्र कोठारी अपेक्स रमेश देवड़ा कार्यक्रम संयोजक भवानी शंकर सिंधल संजय सांवरिया जितेंद्र महात्मा कुणाल तेली विपुल चंदेल अशोक माली हरिश साहू महेंद्र रैगर मुकेश माली पिंटू माली कन्हैयालाल खटीक दीपेश सुथार लक्की माली छात्रा अध्यक्ष हंसा राठौर मीना धोबी ज्योति महात्मा लक्ष्मी मेहता पूजा सुथार हेमा मीना स्नेहा माली रुचिका सुथार मनीषा पालीवाल प्रीति साहू प्रियंका सुथार आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शिवानी वैष्णव ने किया ।