Friday, March 14, 2025

Epaper

झीलवाड़ा में जिला स्तरीय एथलेटिक्स, सांस्कृतिक खेलकूद प्रतियोगिता चरम पर

दूसरे दिन भी हुए मुकाबले ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम

                      मनीष दवे

           म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द :चारभूजा राउमावि झीलवाड़ा खेल मैदान पर झीलवाड़ा बालिका विद्यालय के तत्वाधान में आयोजित 14 वर्षीय छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय एथलेटिक्स, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले भर के छात्र छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया,चयन समिति के संयोजक दशरथ सिंह राठौड़ ने बताया कि एथलेटिक्स के अंतर्गत 100 मीटर फर्राटा दौड़ का फाइनल आयोजित हुआ, जिसमें रफ्तार का रोमांच देखने को मिला,
छात्र वर्ग में अर्जुन गाडरी सिंदेशर खुर्द प्रथम तथा दशरथ सिंह सनवाड़ द्वितीय रहे। छात्रा वर्ग में गोदावरी कुमारी शक्करगढ़ देवगढ़ प्रथम रही तथा कृतिका जोशी सिंदेसर खुर्द द्वितीय रही। इसी प्रकार लंबी कूद में छात्र वर्ग में जनक कुमावत सनवाड़ प्रथम रहे तथा छात्रा वर्ग में गोदावरी कुमारी शकरगढ़ देवगढ़ प्रथम रही
तश्तरी फेंक में छात्र वर्ग में नारायण लाल भील सूंखार प्रथम रहे तथा गोला फेंक छात्रा वर्ग में रंजना गाडरी सिंदेसर खुर्द प्रथम रही।
प्रतियोगिता में नवाचार के रूप में एथलेटिक्स के प्रथम द्वितीय एवम तृतीय विजेताओं को ग्राउंड पर ही ओलंपिक की तर्ज पर स्वर्ण पदक, रजत एवम कांस्य पदक अतिथियों द्वारा पहनाए गए
सांस्कृतिक एवं साहित्यिक वर्ग के अंतर्गत वाद विवाद हिंदी अंग्रेजी एवम छात्रों की लोक नृत्य तथा समूह गान प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें जिले भर के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शक्ति सिंह सोलंकी, भोपाल सिंह सोलंकी, राजेंद्र सिंह पारड़ी, भगवान सिंह सोलंकी, विनोद सिंह सोलंकी, निर्णायक के रूप में देवराज, राजेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार, संदीप नूनिया, मुरलीधर शर्मा, शक्ति सिंह सोलंकी, कुबेर सिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में रविवार को वेश विचित्र , सुगम संगीत, एकाभिनय एवम लोकनृत्य छात्रा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा समापन समारोह सोमवार को आयोजित किया जाएगा

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी