Friday, March 14, 2025

Epaper

आमेट में 33 वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

विजेताओं को स्मृति चिन्ह  ट्रॉफी प्रदान की गई

                    पवन वैष्णव
         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:आमेट में 33 वीं जिला स्तरीय 17 वर्ष और 19 वर्ष वर्ग एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का विधिवत समापन हुआ। प्रतियोगिता पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की गई। जिसका आज समापन पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रार्थना सभागार में आयोजित किया गया ।
समापन समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य  देवीलाल खटीक, मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाडा और विशिष्ठ अतिथि जगदीश शर्मा डेयरी चेयरमैन ,  राधेश्याम आच्छेरा, राजेंद्र सिंह चुंडावत, राजेश राजोरा , हीरालाल कुमावत , सत्यनारायण शर्मा ,  मुकेश मेहता रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर  किया गया। समापन के अवसर पर विद्यालय की छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना और  सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ।
शिक्षक मुकेश  वैष्णव ने बताया कि  18 अक्तूबर से 100 मीटर दौड
200 मीटर दौड , 400 मीटर दौड़ , 800 मीटर दौड
1500 मीटर दौड , 3000 मीटर दौड, 100 मीटर बाधा दौड , 400 मीटर बाधा दौड
ऊँची कूद , लम्बी कूद , त्रिकूद , बांस कूद , गोला फेंक , तश्तरी फेंक , भाला फेंक ,हेमर थ्रो , 3 किमी. वॉक , 4X100 M. रिले , 4X400 M. रिले प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । जिसका आज विधिवत समापन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाडा ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का विकास खेल मैदान से ही संभव है। किसी भी खेल में हार और जीत चलती रहती है। हारने वाली टीम को अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। और जीतने वाली टीम को और आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।  प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राखी आर्या और मुकेश वैष्णव ने किया ।
कार्यक्रम के दौरान
19 वर्षीय चैंपियनशिप
प्रथम राउमावि स्वादड़ी  द्वितीय राउमावि ‘सियाणा
17 वर्ष में प्रथम राउमावि राज्यावास , द्वितीय ओरेन्ज काउन्टी राजसमंद , 17 वर्षीय बेस्ट एथेलेटिक्स मुकेश तेली राउमावि राज्यावास 19 वर्षीय में तुलसा सिंह राउमावि बाघाना रहे । सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम , द्वितीय  तृतीय रहने वाले विजेताओं को स्मृति चिन्ह और ट्रॉफी प्रदान की गई।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी