
पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द : आमेट उपखंड पर सुबह बिकावास पंचायत के टाकडी कि भागल में खेत के ऊपर से हाय वोल्टेज लाइन निकली हुई हे। उस लाइन से किसी कारण से शॉर्ट सर्किट होने से खेत में आग लग गई । किसान खेत मालिक ने बताया कि उसके द्वारा कांटी गई ।मकई की फसल खेत में रखी हुई थी।जो शॉर्ट सर्किट होने से उस में आग लग गई। जिससे उसके खेत की अधिकांश फसल जलकर खाक हो गई। आग को ग्रामीण द्वारा बड़ी मुश्किल से बुझाई गई। किसान और ग्रामीणों की मांग सरकार से फसल का मुआवजा दिलाया जाए।