Saturday, March 15, 2025

Epaper

मीरा भायंदर के रेल यात्रियों को मिलेगी राहत

नरेंद्र मेहता की मांग पर रेलमंत्री का सकारात्मक आश्वासन

                    कृपाशंकर दवे

         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

भायंदर :मुंबई से गुजरात और राजस्थान को जाने वाले मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों को भायंदर में स्टॉपेज देने और मीरारोड स्टेशन से चर्चगेट के लिए लोकल शुरू करवाने की अपनी मांग को अमल में लाते हुए भाजपा नेता नरेंद्र मेहता ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिल कर इस संबंध में ज्ञापन दिया। इस पर वैष्णव ने आश्वासन दिया कि मीरा भायंदर के रेल यात्रियों को राहत देने के लिए उक्त दोनों मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले दिनों 145 विधानसभा के महायुति प्रत्याशी नरेंद्र मेहता जब जन संपर्क के दौरान मीरारोड और भायंदर स्टेशन पर गए थे, उस समय तमाम यात्रियों ने उनसे अपनी इस समस्या के निवारण की मांग की थी। उस समय नरेंद्र मेहता ने रेल यात्रियों से कहा था कि वे इसके लिए शीघ्र ही रेल मंत्रालय से मांग करेंगे। इसी बीच रेलमंत्री से जब उनकी मुलाकात हुई, तो मेहता ने वैष्णव से निवेदन किया कि उनके शहर के लोगों की ये दो बड़ी रेल समस्याएं हैं। इस पर वैष्णव ने इस मांग पर तत्काल उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। रेलमंत्री को दिए पत्र में मेहता ने लिखा कि मीरा भायंदर शहर की आबादी लगभग 15 लाख है और इसमें मुख्य रूप से गुजराती और राजस्थानी प्रवासी रहते हैं। प्रवासियों अपने गांव आने और जाने के लिए मुख्य रूप से मुंबई सेंट्रल या बोरीवली से ट्रेन पकड़नी पड़ती है, जिसमें काफी समय लग जाता है और आने जाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इनमें वरिष्ठ नागरिक, बच्चे और गर्भवती महिलाएं प्रभावित हो रही हैं। ऐसे में अगर गुजरात सुपर फास्ट – 22953, कर्णावती एक्सप्रेस – 12933, अहमदाबाद वंदे भारत – 22961, सौराष्ट्र मेल – 22945, जोधपुर एक्सप्रेस – 14808, सूर्यनगरी एक्सप्रेस – 12480, रणकपुर एक्सप्रेस – 14708 आदि गाड़ियों का भायंदर स्टेशन पर ठहराव हो जाए, तो प्रवासियों को काफी राहत मिलेगी।
इसी के साथ मेहता ने मीरारोड स्टेशन से चर्चगेट के लिए लोकल शुरू करने की मांग भी वैष्णव से की, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जितना जल्दी होगा, इन दोनों ही मांगों पर उचित निर्णय लेकर मीरा भायंदर के रेल यात्रियों को राहत दी जाएगी।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी