व्यापारियों का शहर के विकास में बहुत बड़ा योगदान: नरेन्द्र मेहता
हॉस्पिटल कॉलेज यूनिवर्सिटी बिजनेस हब पासपोर्ट ऑफिस का कार्य सर्व प्रथम :मेहता
व्यापारियों के लिए 24 घंटे रहूंगा उपलब्ध
कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी




मुंबई: मीरा भाइंदर विधान सभा के नव निर्वाचित बीजेपी विधायक नरेन्द्र मेहता का मीरा रोड़ व्यापारी संघ की ओर से भव्य सत्कार किया गया । कार्यक्रम में विधायक नरेन्द्र मेहता ने व्यापारियों का आभार जताया और कहा कि मीरा भाइंदर के विकास में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान है।ओर आपके द्वारा मुझे दिया गया । सत्कार सम्मान का में सदा रिणी रहूंगा और आपके लिए में सदैव उपलब्ध रहूंगा और व्यापारी शहर का आईना हे।ओर आपको कभी भी जरूरत होगी में आपके साथ रहूंगा। ओर सरकार से भी व्यापारियों के हित जितना हो सकता व्यापारियों को सहयोग कराऊंगा । और एमबीएमसी द्वारा परवाना व्यापारियों को जल्दी बनाकर अधिकारी दे। इस पर मेहता ने कहा आपको चक्कर न काटना पड़ेगा। और व्यापारियों को जल्द बनाकर मिलेगा । और फेरीवालों की शांति नगर में समस्या नहीं आएगी ।ओर ना फेरी जोन बना दिया और मीरा भाइंदर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता में है।ओर मेट्रो लिंक रोड दहिसर भाइंदर डिग्री कॉलेज यूनिवर्सिटी बस डिपो और बिसनेस मेंटर कॉर्पोरेट हब पासपोर्ट ऑफिस हॉस्पिटल सभी के लिए मेरी प्रथम प्रायोरिटी है। ओर 5 वषों में आप लिख लेना आपका व्यापार भी इन विकास के कामों के बाद बहुत बढ़ जाएगा । मेरा वादा हैं। इस दौरान व्यापारी संघ की ओर से राजस्थानी साफा शॉल और गुलदस्ता भेंट कर सत्कार किया इस दौरान महेंद्र कोठारी नंदलाल दवे हस्तीमल पामेचा मुकेश कोठारी प्रकाश जैन विकास सियाल नरेश सियाल रूपलाल पटवारी, चंद्रकांत मोदी, फूलचंद नाहर, प्रवीण दवे
महावीर मादरेचा,राजेश धाकड़, हितेंद्र नाहर,दिनेश पामेचा,मुकेश बड़ोला, जीवन सोनी, गौतम बुरड़,दीपक परमार, राजू खमेसरा,चेतन बोहरा मनप्रीत सिंह सरदार, राजू जैन , चंद्रेश मादरेचा,चंदू भाई कोठारी,दिलीप बाठिया,अरुण मेहता , प्रकाश मादरेचा,तेजपाल जैन, महावीर इन्टोदिया ,कमलेशबड़ाला,
अशोक परमार,दलपत पामेचा,विनोद कावड़िया प्रकाश लोढ़ा भरत पामेचा ,शांतिलाल लोढ़ा,