15 वर्ष बाद भी नहीं खुले ताले,कस्बे वासियों ने लिखा जिलाधीश को पत्र

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा गड़बोर कृष्ण धाम मंदिर में प्रतिदिन दर्शनार्थियों का इजाफा हो रहा है।
मगर सुविधाओं से वंचित आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुलभ शौचालय के अभाव के कारण मजबूरन होटल, धर्मशालाओं में कमरा लेना पड़ रहा है। ऐसे में कस्बे के होली चौक में 15 वर्ष स्वर्गीय पूर्व उप जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर द्वारा जिला परिषद फंड से बनाया सुलभ शौचालय अभी तक एक भी बार ताले नहीं खुल पाए हैं। जहां पर बना सुलभ शौचालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। तथा अंदर बना रखे सेफ्टी टैंक भी लीकेज हो गए हैं छत पूरी जर्जर हो चुकी है। वही देवस्थान विभाग द्वारा हाल ही में पार्किंग स्थल पर बने शौचालय एक वर्ष बीत जाने के बाद भी ताले नहीं खोले गए ।जहां चारों ओर गंदगी एवं साफ सफाई के अभाव में बने होली चौक में ग्राम पंचायत द्वारा बना रखा शौचालय मैं भी नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में कस्बे वासी नंदलाल, कमलेश, भरत, धर्मचंद सहित ने जिलाधीश मनीष त्रिपाठी को पत्र के माध्यम से बताया कि चारभुजा कृष्ण धाम पांडवों के समय की स्थापना है। वही धर्मस्थल पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सुविधा के अभाव में श्रद्धालुओं को भटकना पड़ रहा है। विशेष कर महिलाओं को ज्यादा दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। जहां पंचायत प्रशासन एवं देवस्थान विभाग से उचित व्यवस्था करवाने की मांग की है।