Saturday, March 15, 2025

Epaper

समस्त मेवाड़ा लोहार समाज वोराट क्षेत्र की बैठक चारभुजा गड़बोर में आयोजित

नवीन कार्यकारिणी में नारूलाल लोहार लवाणा बने अध्यक्ष

                      मनीष दवे

       म्हारो  राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द :चारभुजा गढ़बोर में गुरुवार को मेवाड़ा लोहार समाज की बैठक लोहार समाज के भवन में समाज के लिए पूर्व अध्यक्ष शान्ति लाल लोहार लवाणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें संस्था की नवीन कार्यकारिणी के 2 वर्ष पूरे होने पर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जहां चुनाव सर्व सहमति से संपन्न करवाए गए। नवीन पदाधिकारीयों को मनोनीत किया गया। अध्यक्ष- नारूलाल लोहार हाक्यावास, उपाध्यक्ष- भेरूलाल लोहार करेड़ा, कोषाध्यक्ष- पुरुषोत्तम लोहार गुड़लिया, सचिव- प्रकाश चन्द्र लोहार गजपुर, महामंत्री प्रेम लाल लोहार – सिरोड़ी को समस्त लोहार समाज एवं स्थानीय चौखला द्वारा सर्व सहमति से मनोनीत किया गया। नवनिर्वाचित कमेटी का कार्यकाल 2 वर्ष का रहेगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नारू लाल नें समाज की उन्नति प्रगृति एवं विकास तथा बालिका शिक्षा एवं सामाजिक स्तर में सुधार के साथ समाज को सामाजिक एवं शैक्षणिक राजनीतिक प्रशासनिक एवं आर्थिक क्षेत्र में सुधार लाने के लिए पूरा-पूरा प्रयास किया जाएगा। कार्यकारीणी के पूर्व पदाधिकारीयों एवं नवीन पदाधिकारीयों को समाज के लोगों द्वारा साफा , माला एवं ईकलाई पहनाकर स्वागत किया गया l इस मौके पर स्थानीय चौंकला क्षेत्र के सभी पंच महानुभावों एवं युवा साथियों की उपस्थिति रही। संचालन लक्ष्मण लाल लोहार जेतपुरा द्वारा किया गया ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी