

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा वोराट जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक ट्रस्ट वं हिमाचल सूरीचिकित्सालय व जिला अंधता निवारण के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर का चौथा दिन गुरुवार को 40 रोगियों के ऑपरेशन के साथ टोटल 140 मरीज के चार दिनों में आंखों के सफलता पूर्वक ऑपरेशन किए गए। हिमाचल सूरी चिकित्सालय के ट्रस्टी अध्यक्ष प्रकाश चंद्र चपलोत ने बताया। कि मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ हिम्मत बिंदल के निर्देशन में चल रहे। चार दिवसिय शिविर में कुल 140 रोगियों के सफलतापूर्वक ऑपरेशन दिल्ली के नेत्र सर्जन विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश रस्तोगी एवं नेत्र सहयोगी लोकेश कुमार द्वारा ऑपरेशन किए गए । शिविर में डॉक्टर डी एल कुमावत, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मनोज सिंह ,लैब टेक्नीशियन प्रेम सुख तिवारी, सतीश चंद्र टेलर, प्रहलाद, शांतिलाल मेघवाल सहित कार्मिकों द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।