Saturday, March 15, 2025

Epaper

बोरीवली में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का सफल आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में हुआ आयोजन

                    विकास धाकड़
         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई: बोरीवली में  सोमवार को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में “मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव” के तहत तेरापंथ युवक परिषद् कांदिवली द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन बोरिवली रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 3 पर किया गया।  शिविर की शुरूआत नमस्कार महामंत्र के साथ की गई। रक्तदान शिविर में 55 युनिट रक्त का संकलन किया गया। शिविर में तेरापंथी सभा कांदिवली से ज्ञानमल भण्डारी, रतनलाल सिंघवी, मुकेश कुमठ, बाबुलाल दुग्गड़, कमलेश चंडालिया ने भरपूर सहयोग किया। तेरापंथ युवक परिषद् कांदिवली से राकेश सिंघवी, पंकज कच्छारा, नवनीत कच्छारा, राजु दुग्गड़, विनीत सिंघवी, भावेश चोरड़िया, श्रेयांस दुग्गड़, सुशील बोहरा, अभिषेक चपलोत, विपिन सामोता आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही NSS के कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् से कमलेश भंसाली एवं मनीष रांका ने  सभी को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। तेरापंथ युवक परिषद् कांदिवली की ओर से इस मानव समाज की सेवा में योगदान हेतु सभी रक्तदान करने वाले दाताओं व कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनन्दन किया गया।
ज्ञातव्य हो कि तेरापंथ युवक परिषद कांदिवली द्वारा पहला शिविर तेरापंथ भवन ठाकुर काम्प्लेक्स कांदिवली में आयोजित किया गया। जिसमें 24 युनिट रक्त का संकलन हुआ था। व यह दुसरी बार का आयोजन हुआ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी