आयुर्वेद विभाग राजसमंद के तत्वाधान में 10 दिवसीय निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: चारभुजा कस्बे के निकटवर्ती महाश्रवण नीलयम एवं शांति विहार उपासरा बस स्टैंड पर चल रहा हैं।।आयुर्वेद विभाग राजसमंद के तत्वाधान में 10 दिवसीय निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के तहत 6 दिनों में 1800 रोगियों की जांच कर दवाइयां दी गई। वही शिविर 23 दिसंबर तक चलेगा। शिविर में भर्ती रोगियों को दानदाताओं द्वारा गुरुवार को फल वितरण किए गए। शिविर प्रभारी समुद्र शर्मा ने बताया कि शिविर में अग्निकर्म, जलोका कर्म डॉक्टर संजय धाकड़ एवं डॉ दीपक खींची द्वारा किया जा रहा है। सबसे ज्यादा मस्सा बवासीर के ऑपरेशन हुए हैं। शिविर में पंचकर्म, न्यूरोथेरेपी द्वारा विभिन्न जटिल रोगों का आयुर्वेद डॉक्टर की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है। शिविर में आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ मुखत्यार सिंह, डॉ कृपा संत, डॉ आनंद कुमार शर्मा ,डॉक्टर नरेंद्र शर्मा ,डॉक्टर भंवर लाल शर्मा, डॉक्टर परसराम योगी, डॉक्टर जगदीश गढवाल सहित टीम द्वारा सेवाएं दी जा रही है।