
नरेन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद द्वारकाधीश मन्दिर काकरोली में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मनोरथ को लेकर बडौदा से पीठाधीश गोस्वामी डॉ वागीश कुमार महाराज, युवराज वैदांत कुमार, सद्धांत कुमार सहित सपरिवार गुरूवार को कांकरोली पधारे। जहां मंदिर परिसर में प्रन्यासी मुकेशभाई मेहता, कानूनी सलाहकार एवं निजी सचिव डा जयेश भाई शाह, अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल, कार्यालय अधीक्षक राजकुमार गौरवा, मनोहर कृष्ण व्यास, गौसेवा प्रबन्धक भगवतीलाल अजमेरा, गौशाला मुखिया गिरधरलाल गुर्जर, मन्दिर पण्डित बिन्दुलाल शर्मा, कौशल्य सनाढ्य सहित वैष्णवजनो ने अगवानी कर स्वागत किया। महाराज गोवर्धन चौक से गादी पर जाकर गोस्वामी नित्य लिलस्थ बालकृष्ण लाल जी गुसाई जी की बैठक में जा कर साष्टांग दण्डवत कयिा। उसके बाद मंदिर प्रशासन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अलौकिक छप्पन भोग मनोरथ की तैयारियो का जायजा लिया।