Friday, March 14, 2025

Epaper

आमेट में  वैष्णव बैरागी समाज की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता  25 से

खेल प्रतियोगिता के पोस्टर का हुआ  विमोचन

                 पवन वैष्णव
    म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:आमेट वैष्णव बैरागी समाज जिला राजसमंद के तत्वावधान में वैष्णव बैरागी समाज द्वारा राज्य स्तरीय  क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता 25 दिसंबर को
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल स्टेडियम में शुरू होगी। छः दिवसीय  क्रिकेट प्रतियोगिता के  सफल आयोजन के  लिए  समाज के युवा अध्यक्ष शिक्षक मुकेश वैष्णव सरदारगढ़ की अध्यक्षता व सह संयोजक पवन वैष्णव, सह संयोजक महेंद्र वैष्णव, अशोक वैष्णव आमेट, मुकेश वैष्णव सियाणा, दिलीप वैष्णव नाथद्वारा के सानिध्य में आमेट में बैठक  आयोजित रखी गई  । प्रतियोगिता संयोजक शिक्षक मुकेश वैष्णव ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 20 टीमें भाग लेने जा रही है। प्रतियोगिता के प्रथम चरण के सभी लीग मैच खेले जायेंगे। समापन समारोह में विजेता टीम को वैष्णव बैरागी समाज द्वारा पारितोषिक के रूप में ट्राफी व इकतीस हजार रुपए की नकद राशि व उपविजेता टीम को ट्राफी व‌ पन्द्रह हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की जायेगी। विगत दो वर्षों में कक्षा दसवीं व बारहवीं बोर्ड में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले  मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंट्स देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों, अतिथियों के लिए वैष्णव बैरागी समाज के भामाशाहों द्वारा  छः दिन तक रुकने व भोजन की व्यवस्था की जायेगी । प्रतियोगिता में होने वाले विभिन्न मैचों हेतु युवा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव के सानिध्य में मैचों की टाईज डाली गई ।  अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, प्रेम दास वैष्णव,अशोक वैष्णव आमेट, दिलीप वैष्णव नाथद्वारा,भरत वैष्णव, मुकेश वैष्णव सियाणा,पवन‌ वैष्णव, महेंद्र वैष्णव, बजरंग वैष्णव,आगरिया, श्रवण वैष्णव जेतपुरा ,विष्णु वैष्णव गुगली, बबलू वैष्णव राजसमंद,मुरली दास वैष्णव, सचिन वैष्णव लिकी आदि के सानिध्य में भोजन, वित्त, खेल मैदान, पानी  , मंच सज्जा आदि। विभिन्न समितियों बनाई गई । बैठक में वैष्णव बैरागी समाज की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पोस्टर विमोचन किया गया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी