राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के चुनाव संपन्न
दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: कुंभलगढ़ राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उप शाखा कुंभलगढ़ के चुनाव संपन्न हुए।जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष रवि छीपा उपाध्यक्ष धर्मराज मीणा महिला उपाध्यक्ष गुड़िया देवी मीणा महामंत्री कमलदीप जिला प्रतिनिधि रविंद्र सिंह चारण संगठन मंत्री दिनेश जांगिड़ कोषाध्यक्ष बजरंग सिंह शेखावत मंत्री मीठालाल मीणा प्रवक्ता मोहित बिश्नोई महिला मंत्री वर्षा वर्मा का निर्वाचन किया गया। इस दौरान विजेंद्र सिंह शेखावत रमेश गर्ग हरीश मीणा भगवान सहाय कुलदीप मीणा सहित समस्त ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।