जल्द रिपेयरिंग करे pwd नहीं होगा आंदोलन

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा सेवंत्री मार्ग चारभुजा तहसील का सबसे व्यस्ततम एवं चार धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली चारभुजा सेवंत्री सड़क मार्ग जो की 9 किलोमीटर है। जहां मार्ग पर वर्षों पूर्व डामरीकरण हुआ था। कई वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा लीपा पोती कर कार्य चलाया जा रहा है। यह मार्ग चार धार्मिक स्थलों को जोड़ता है। जो चारभुजा, रोकड़िया हनुमान मंदिर विश्वकर्मा धाम , लक्ष्मण झूला राम दरबार एवं अंतिम सेवंत्री रूप नारायण मंदिर पांडवों द्वारा स्थापित मंदिर है । इस मार्ग पर बिफरजोएं तूफान की बारिश में टूटी सड़क जिस पर बड़े-बड़े गाडो के बावजूद भी विभाग द्वारा इस मार्ग की शुध तक नहीं ले रहा ।ओर यह हादसों वाली सड़क और हर समय दुर्घटना को न्योता देती हुई वही दूरस्तीकरण के नाम पर लीपा पोती कर कुछ गढ़ों को भरा गया। लेकिन वह भी एक माह बाद समस्या जो कि तू ही बन गई । प्रतिदिन छोटे-मोटे हादसे हो रहे हैं। लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि वह सार्वजनिक सड़क निर्माण विभाग इस सड़क पर ध्यान नहीं दे रहा है। जहां पर प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं में भी कमी आई है। वहीं स्थानीय सेवंती कस्बे वासियों ने वर्षों पुरानी सड़क मार्ग को नया पेवर रोड बनाने की मांग की है। इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पूछने पर बताया। कि आगे से इस मार्ग को लेकर कोई सैंक्शन नहीं आई है। अभी हमने इस मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भेज रखा है। जो सैंक्शन आते ही जल्द कार्य किया जाएगा।उस बात को भी 5 माह बीत गए हैं।मगर देसूरी जयपुर जैसी दुर्घटना के बाद भी प्रशासन में सुधार नहीं हो पाया। स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द सड़क रिपेयरिंग करने ओर अगर जल्द नहीं हुई तो सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।