पुजारी द्वारा विशेष श्रृंगार धरा कर करवाएं दर्शन,
व्रत धारी महिलाओं ने पीपल की 108 परिक्रमा कर किया दान पुण्य


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा देव पितृ कार्य सोमवती अमावस्या पर चारभुजा नाथ मंदिर में पुजारी द्वारा भगवान को विशेष श्रृंगार धरा कर झांकी के दर्शन करवाए गए। जहां पर व्रत धारी महिलाओं ने चारभुजा नाथ मंदिर में पर कोटे की एवं बाहर पीपल के पेड़ की 108 बार परिक्रमा कर दान पुण्य किया। वही चारभुजा नाथ मंदिर में अमावस्या एवं छुट्टियों के दिन होने से पूर्व चौदस रात्रि से ही दर्शनार्थियों की भीड़ झूटने लग गई ।जो प्रातः मंगला दर्शनों मैं दर्शनों को लेकर लंबी कतारे लग गई जो घंटा खड़े रहने के बाद दर्शन किए । वहीं पूर्व रात्रि 8:00 बजे भगवान के बाल स्वरूप को गाजे बाजे के साथ निज मंदिर से बाहर नगार चौक में लाए जहां रेवाड़ी वाले पुजारी द्वारा गुलाब के फूलों से श्रृंगार धरा कर भक्तों को दर्शन करवाए गए। सोमवार अमावस्या पर भक्तों द्वारा ठाकुर जी को मनोरथ भी करवाए गए ।तथा दिनभर प्रसा दियों का दौर चलता रहा। जहां पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा पुजारी पंडा परिवारों को भोजन करवा कर दान दक्षिणा भी भेंट की।
सोमवती अमावस्या पर ट्रैफिक व्यवस्था के चलते बस स्टैंड से लगाकर सेवंत्री मार्ग पूरा वाहनों से अटा रहा। जिससे दिनभर आवाजाही भी बाधित हुई ।तथा कई घंटे तक जाम लगने से दर्शनार्थीयो के साथ आमजन भी खासे परेशान हुए।