भागवत कथा में भेंट आई पांच लाख रुपए की राशि की गौशालाओं के लिए की प्रदान





दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद. महावीर नगर में चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान योगी सप्ताह के सातवें और अंतिम दिन पंडित रामपाल शर्मा शास्त्री ने प्रभु श्री कृष्ण के 16108 विवाह की प्रसंग पर प्रवचन करते हुए कहा कि आज के समय में लीव इन रिलेशनशिप का प्रचलन बढ़ रहा है, लेकिन यह अनुचित है। उन्होंने कहा कि लाइव इन रिलेशनशिप आसुरी और विभत्स प्रवृत्ति है, जिसे हमेशा दूर रहें।पंडित शास्त्री ने कहा कि बच्चों को छोटी उम्र से ही संस्कार देना शुरू करें तो वह इस तरह की प्रवृत्तियों से दूर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि ज्ञान की प्राप्ति के लिए हमें सूर्योदय से पूर्व ब्रह्म मुहूर्त में उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त की नींद हमारे पुण्य का क्षय करती है। उन्होंने कहा कि उठते ही पहले मोबाइल आदि देखने की बजाय सबसे पहले व्यक्ति को अपनी हथेली में प्रभु के दर्शन करने चाहिए। उन्होंने प्रभु श्री कृष्ण के कार्यों के विभाजन के दौरान पत्तल दोने उठाने के प्रसंग पर कहा कि इसके माध्यम से प्रभु ने हमें साफ-सफाई रखने की शिक्षा दी है। उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह साफ-सफाई आदि के लिए सिर्फ सरकार या संस्था पर निर्भर नहीं रहे। अपने घर की सफाई के साथ ही घर के बाहर गली आदि में भी सफाई में सहयोग करते रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मां और बुद्धि को अपने वश में रखते हुए प्रभु की सच्चे मन से उपासना करें। इससे आप प्रभु से जो मांगोगे वह मिलेगा, चाहे वह भौतिक और लौकिक हो या अलौकिक हो। उन्होंने कहा कि जीवन में भौतिक वस्तुओं पर घमंड नहीं करना चाहिए तथा सुख और दुख में विचलित नहीं होना चाहिए क्योंकि सबसे बड़ी बात तो यह है कि प्रभु को अपने मनुष्य बनाया है। कथा समाप्ति के बाद यज्ञ में आहुतियां दी गई।सांसद और विधायक भी पहुंचींकथा के अंतिम दिन सांसद महिमा कुमारी एवं विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी पंडाल में कथा सुनने के लिए पहुंची। दोनों का व्यास पीठ पर स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक माहेश्वरी ने कथा के दौरान भजन पर भक्तों के साथ नृत्य भी किया।सुदामा चरित्र पर भावुक हुए श्रद्धालुकथा के दौरान प्रभु श्री कृष्ण के बाल सखा सुदामा से मिलान पर शास्त्री ने उनकी ओर से जिले की गोशालाओं के लिए प्रदान कर दी। इससे पूर्व अंतिम दिन प्रमोद गोयल की ओर से 1लाख एक हजार रुपए की राशि भेंट की गई।