
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कस्बे में प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक हितेश्वर नाथ ने कहा कि हर मनुष्य में प्रेम विद्यमान है। कोई धन से कोई तन से कोई पद से कोई संसार से प्रेम करता है लेकिन वही प्रेम अगर ईश्वर में लग जाए तो वही भक्ति है। कथा वाचक द्वारा नारद मुनि के वृतांत के बारे में भी सुनाया। कथा प्रारंभ से पूर्व पोती की पूजा कर आरती उतारी गई। उसके बाद में कथावाचक हितेश्वर नाथ द्वारा संगीत मय कथा सुनाई गई । कस्बे में कथा करवाने का मुख्य उद्देश्य गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने सहित 11 कोसी अरण्य परिक्रमा एवं प्रभात फेरी के 12 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में हिंदू राष्ट्र के लिए भागवत महाप्रयाण हो रही है। कथा 14 जनवरी मकर संक्रांति तक चलेगी। कथा श्रवण रात्रि 7:00 बजे से 10:00 बजे: तक चल चलेगी ।जहां पर कस्बे वासियों सहित धर्म स्थल पर रुकने वाले श्रद्धालु भी कथा का आनंद ले रहे हैं। वही कथा में पुजारी रामचंद्र गुर्जर ,धनराज पंचोली, भंवरलाल, मांगीलाल, भगवती लाल, पुरुषोत्तम, थानाधिकारी गोवर्धन सिंह ,प्रकाश दास वैष्णव ,बसंत पालीवाल सहित कस्बे की कई महिलाएं उपस्थित थी।