स्कूल में गुरुजन के साथ बच्चों को अलाव जला कर बचाव करना पड़ा

दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
कुंभलगढ़: कड़ाके की ठंड के बीच हल्की बारिश हुई हैं। जिस के कारण ठंडक बढ़ गई है। ठंडी बढ़ने से स्कूलों में बच्चों के साथ मास्टरजी भी ठिठुरन से बेहाल नजर आए और स्कूल परिसर में धूणी अलाव जला कर बच्चों के साथ बैठ गए ये नजारा कुंभलगढ़ का हे।