सीवर का सारा पानी और गंदगी सड़क किनारे बने गड्डो मे जमा होना शुरू हो गया
आस-पास के एरिया के लोगों का जीना दुभर हो गया है।
लोकेश दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मीरारोड: मीरारोड के कनकीया इलाके मे अक्षिता हाईट बिल्डिंग के पास सीमेंट सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही से सीवर का पाइप टूट गया, जिस से सीवर का सारा पानी और गंदगी सड़क किनारे बने गड्डो मे जमा होना शुरू हो गया है। इससे आस-पास के एरिया के लोगों का जीना दुभर हो गया है। बिल्डिंग मे स्थिति दुकानदारो ने कहा की सीवरेज की गंदी बदबू से लोग परेशान हैं। सीवरेज के गंदे पानी की बदबू पुरी गली में फैली हुई है और बदबू की इतनी ज्यादा गंदी है कि इस वजह से एरिया के लोगों का बीमार होने का डर बना हुआ है, साथ ही सड़क और दुकान के बीच भरे इस गंदे पानी की वजह से कस्टमर दुकान तक नही आ पा रहे है। ठेकेदार ने दुकानों तक पहुँचने के लिए कुछ ईन्तेजाम् भी नही किया है, जिस वजह से दुकान दारो मे मनपा के प्रति नाराजगी है।