गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के हाथों हुआ भव्य अनावरण उद्घाटन
प्रमुख अतिथि गृहमंत्री हर्ष सिंघवी महापौर सांसद विधायक आदि भी रहे मौजूद
अहमदाबाद में आयोजन स्थल पर मेवाड़ प्रवासियों का उमड़ा हुजूम
गुरुदेव की जन्म भूमि और सांसारिक ग्राम गांवगुड़ा वालों ने कहा गुरुदेव हमारे अंतरनाथ गांव का नाम किया रोशन





ओमप्रकाश शर्मा
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
डिजिटल डेस्क :म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
अहमदाबाद: शाहीबाग स्थित नाकोडा तीर्थोंद्धारक मेवाड़ केसरी प. पु. आचार्य देव श्रीमद विजय हिमाचल सुरीश्वरजी मसा नामाभिधान से निर्मित जैनाचार्य श्री हिमाचल सूरि सर्कल एवं पूज्य गुरुदेव की प्रतिमा जैनाचार्य श्री हिमाचल सूरि मार्ग पन्यास रत्नाकर विजय मार्ग अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम श्रीमद् विजय रवि शेखर सूरीश्वर मसा ,श्रीमद् विजय ललित शेखर सूरीश्वर मसा की पावन निश्रा
में आयोजन हुआ।मूर्ति अनावरण के
उद्घाटन कर्ता गुजरात प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल थे।वही प्रमुख अतिथि हर्ष सिंघवी गृह मंत्री गुजरात अतिथि प्रतिभा जैन महापौर अहमदाबाद,दिनेश मकवाणा सांसद , विधायक दर्शन वाघेला आदि अतिथियों की गरिमामई उपस्थिति रही । कार्यक्रम स्थल सरदार पटेल स्मारक भवन सर्किट हाउस के सामने शाही बाग अहमदाबाद था।आयोजक मांगीलाल ओमप्रकाश बाबूलाल जीवराज पारसमल,अमृतलाल,शंकर दलपत, दिनेश,हेमांग मयूर मानविक मेहता परिवार मजेरा द्वारा किया गया।मूर्ति अनावरण ओर मार्ग नामांकरण के लिए भव्य बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई ।जहां मेवाड़ मूर्ति पूजक जैन संघ के
विजय रवि शेखर सूरीश्वर मसा ,श्रीमद् विजय ललित शेखर सूरीश्वर मसा के साथ साध्वीवृंद और समाज के सैकड़ों पुरुष महिलाएं बच्चे बच्चीया शोभा यात्रा जो कार्यक्रम स्थल से मूर्ति अनावरण वह मार्ग नामांकरण स्थल तक नाचते गाते चले
आचार्य देव श्रीमद विजय हिमाचल सुरीश्वरजी मसा के पैतृक जन्मभूमि गांवगुड़ा वाले ने आज पुण्य कार्य पर कहा कि गुरुदेव ने हमारे गांव का नाम रोशन किया। ओर हमको अभिमान है। स्वाभिमान हैं।ओर संपूर्ण मेवाड़ के नाम को रोशन किया हैं । मान बढ़ाया हैं।आयोजन में मुंबई से
पहुंचे भवन निर्माता महेन्द्र कोठारी,समाजसेवी गोल्ड व्यवसाई मुकेश पामेचा, मेवाड़ मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष रमेश पामेचा , भंवरलाल बोहरा , झालों की मंदार मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष खूबी लाल सिंघवी, शान्ति लाल पामेचा राकेश डी पामेचा सोहनलाल जैन चारभुजा ज्वेलर, रमेश वी पामेचा,अशोक बाफना, इन्द्र सिंह धूपिया सहित राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र कर्नाटक मप्र सहित देश में बसे सैकडो भक्त आयोजन में पधारे ।