Friday, March 14, 2025

Epaper

उमरवास में प्रशासन की अनदेखी से करोड़ों की गोचर भूमि को अतिक्रमण कर बेचने का आरोप

जिलाधीश को दूसरी बार सोपा ज्ञापन

न्याय नहीं मिला तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे

                         मनीष दवे

            म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

चारभुजा:तहसील की ग्राम पंचायत उमरवास का राजस्व गांव काकरिया में गोचर भूमि को भी भूमाफियाओं ने नहीं बख्शा तथा करोड़ की जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग एवं मकान बनाकर बेच डालें। ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, देवी सिंह ,अर्जुन लाल ने बताया कि प्रशासन को बार-बार मौखिक एवं लिखित रूप में अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं । जिससे करोड़ों की जमीन बेच डाली। जिसको लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को दूसरी बार ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। जहां ग्रामीण ने प्रशासन की भी मिली भगत बताई है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में ग्राम पंचायत के सरपंच को रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की उसके बाद में तहसीलदार को ग्रामीणों ने समस्या बताई वही कार्य नहीं होने पर उपखंड अधिकारी को सूचना देने पर तहसीलदार को मौके पर जाकर वस्तु स्थिति देख कर कार्य रुकवाने को कहा उसके बाद में भी कार्य नहीं रुक रहा है । गांव की गोचर भूमि को धड़ले से भू माफिया बेचकर लाखों रुपए में कमा रहे हैं। जबकि इस गोचर भूमि पर चुंडावतो का खेड़ा,टाडावाड़ा सोलंकियां, कितेला, काकरिया सहित गांव के पशुधन चरने को आते हैं । वही गोचर भूमि ही नहीं होगी। तो पशुधन कहां जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी ग्रामीणों ने हस्ताक्षर सुधा ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया था । तब जिलाधीश ने कहा कि 20 तारीख पहले भू प्रबंधक मंडल डिपार्टमेंट से अधिकारी मौके पर आकर समस्या का समाधान करेंगे लेकिन ग्राम वासियों के समस्या का समाधान नहीं होने पर बुधवार को जिलाधीश के पास पहुंचे हैं। जहां पर ग्रामीणों ने कहा कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं होती हैं। तो हम हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।और जिला कलेक्ट्री में धरना प्रदर्शन भी करेंगे। जिलाधीश ने जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी