Friday, March 14, 2025

Epaper

जमीन से आसमान तक दिखा भारत का दमखम मनमोहक झांकियों ने भी बटोरी वाहवाही

                  धीरज दवे

      म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी


डिजिटल डेस्क:नई दिल्ली – भारत देश ने रविवार को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में देश की सांस्कृतिक समृद्धि और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया गया. इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो इस वर्ष मुख्य अतिथि रहे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. परेड की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया. देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, एकता, समानता, विकास और सैन्य कौशल का अनूठा मिश्रण कर्तव्य पथ पर दिखा.
भारतीय वायु सेना ने 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर फ्लाई-पास्ट प्रस्तुत किया. इस दौरान सुखोई-30 लड़ाकू विमान देखा गया. इस परेड में 40 विमानों ने हिस्सा लिया. 76वें गणतंत्र दिवस पर वायु सेना ने
परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर फ्लाई-पास्ट प्रस्तुत किया. इसमें 22 लड़ाकू विमान, 11 परिवहन विमान और 7 हेलीकॉप्टर सहित कुल 40 विमान शामिल थे. साथ ही 3 अपाचे हेलीकॉप्टर ने भी प्रदर्शन किया. दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उत्तराखंड की झांकी प्रदर्शित की गई. झांकी का विषय ‘सांस्कृतिक विरासत और साहसिक खेल’ रहा. इसमें राज्य की समृद्ध संस्कृति,

प्राकृतिक सुंदरता और साहसिक पर्यटन को दर्शाया गया. गणतंत्र दिवस परेड में ब्रह्मोस मिसाइल और पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट प्रणाली का कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन किया गया. इसे देखकर सभी ने गौरवान्वित महसूस किया.
कर्तव्य पथ पर आॅल-टेरेन व्हीकल (एटीवी) ‘चेतक’ और स्पेशलिस्ट मोबिलिटी व्हीकल, ‘कपिध्वज’ का प्रदर्शन किया जा रहा है. ये कठिन इलाकों, खासकर उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में युद्धाभ्यास के लिए डिजाइन किया गया है. इसके बाद लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल, बजरंग और व्हीकल माउंटेड इन्फैंट्री मोर्टार सिस्टम, ऐरावत हैं. परेड में आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत विकसित क्विक रिएक्शन फोर्स व्हीकल (हैवी) ‘नंदीघोष’ और क्विक रिएक्शन फोर्स व्हीकल (मीडियम) ‘त्रिपुरांतक’ भी शामिल हैं. ये स्वदेशी रूप से निर्मित बख्तरबंद वाहन गतिशीलता और सुरक्षा में उत्कृष्ट हैं और पहले से ही संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सेवा दे रहे हैं.

पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर कहा, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. आज हम गणतंत्र के 76 गौरवशाली वर्ष मना रहे हैं. हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों को नमन करते हैं जिन्होंने हमारा संविधान बनाया और सुनिश्चित किया कि हमारी यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. यह अवसर हमारे संविधान के आदर्शों को संरक्षित करने और एक मजबूत और समृद्ध भारत की दिशा में काम करने की हमारी कोशिशों को मजबूत करे.

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी