







पायल दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई :मीरारोड के सिल्वर पार्क व्यापारी मंडल के अध्यक्ष नंदलाल दवे द्वारा हर वर्ष की तरह गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन का आयोजन रखा गया ।जहां मुख्य अतिथि काशीमीरा पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक
PSI खाड़े,ASI रणजीत शिंदे, कल्याण पाटिल, थे। इस दौरान प्रमुख अतिथि ने झंडे को सलामी दी।वहीं सभी को चाय और बूंदी नमकीन वितरित की गई।इस दौरान पूर्व नगर सेवक दीपिका अरोड़ा प्रशांत दलवी,हेमा बेलानी बीजेपी नेता चंद्रकांत मोदी,भगवती मेहता , चंदू भाई,उदयलाल भंडारी फूलचंद नाहर,देवीलाल कच्छारा,विनोद पोखरना, विकास अशोक राजस्थानी,संजय शर्मा, सियाल,सत्यनारायण दवे लोकेश दवे,पिंटू सिंह ठाकुर दिलीप धोखा , पिकी भैया,निलेश दवे धीरज दवे , खुशबू दवे गौरव दवे, सात्विक दवे ,अशोक बापना,बालू हीरौले, कमलेश ,मांगीलाल पामेचा हीरालाल जोशी,केवलचन्द पारिख,लक्ष्मीलाल सिंघवी, शांतिलाल भरत पामेचा,महावीर मादरेचा, जितेंद्र नाहर, हिम्मत पामेचा,प्रकाश जैन गणेश जैन,
सविता पामेचा, मीना उपाध्याय, पलाश बागोरा,प्रीति नाहर,किंजल पामेचा, किशन सिंह ,अरुण महात्मा ,किरण कुमार,निलेश तिवारी,चेतन ,मदनलाल जैन,रेखा पुजारी ,पूनमचंद उदय शेट्टी,अशोक शेट्टी,जयंती पटेल , साईनाथ वाघ, तारा पोखरना,विजय बड़ोदरिया, मीना पांचाल ,आदि के साथ सैकड़ो व्यापारी सिल्वर पार्क निवासी उपस्थित थे। सभी का व्यापारी मंडल अध्यक्ष नंदलाल दवे ने सत्कार सम्मान किया।बूंदी नमकीन आदि वितरित की वह चॉकलेट वितरण की