

पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द :नेहरू युवा केन्द्र राजसमंद एवं जय भीम नवयुवक मण्डल,चेता , मेवाड़ राइजिंग क्लब, कामलीघाट के संयुक्त तत्वधान में भीम ब्लॉक स्तरीय 2 दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता विजयपुरा खेल मैदान में संपन्न हुई।
यह जानकारी देते हुए भीम नवयुवक मण्डल, चेता के अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाश चंद्र सालवी ने बताया। की वालीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ नेहरू युवा केन्द्र राजसमंद के कार्यक्रम अधिकारी हनवंत सिंह चौहान ने करते हुए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की खेल हमें टीम भावना, नेतृत्व, जवाबदेही, धैर्य और आत्मविश्वास जैसे जीवन कौशल शिक्षा का विकास करते हैं। उन्होंने बताया की खेल हमें अपने जीवन की चुनौतियों का सामना करने, लक्ष्य अर्जित करने की सीख देते है साथ ही हमारे शारिरिक,मानसिक क्षमताओं का विकास करने के साथ साथ प्रेम एवं भाई चारे की भावना का भी विकास करता है। हमें खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अपने आप को फिट रहने की सीख दी।
मेवाड़ राइजिंग क्लब के अध्यक्ष एवं प्रतियोगिता संयोजक सुंदरनाथ ने बताया की आज हुए मुकाबले वालीबॉल में लाइब्रेरी क्लब, आसान विजेता रही जिन्हें 2100/- नकद, स्मृति चिन्ह, खेल सामग्री पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। इसी तरह उप विजेता अम्बेडकर क्लब, नारायण जी का बीड़ा रही। जिनको 501 नकद, स्मृति चिन्ह, खेल सामग्री कीट प्रदान कर सम्मानित किया। वालीबॉल में 16 टीमों ने भाग लिया।
1600 मीटर आर्मी रनिंग व लंबी कूद का आयोजन हुआ जिसमें लंबी कूद 17 फीट में प्रथम राहुल सिंह 15.5 पर ओमप्रकाश बंजारा व 15 फीट पर सूर्यदेव सिंह रहे । 1600 मीटर आर्मी रनिंग में युवाओं में जोश दिखा रनिंग में 35 युवाओं ने भाग लिया जिसमे 4.20 सेकेंड के साथ प्रथम तलवीर सिंह, द्वितीय नारायण सिंह, तृतीय राहुल सिंह रहे। 1600 रनिंग वाले को 1100/- नकद , स्मृति चिन्ह प्रथम विजेता तनवीर सिंह को, एवं लम्बी कूद में प्रथम विजेता राहुल सिंह को 501/- नकद एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में समाज सेवी श्रवण नाथ जी, प्रताप जी माली ने भी उपस्थित रहकर खेल प्रेमियों का हौसला बढ़ाया।
निर्णायक की भूमिका प्रियांशु मकसानी, दर्शन सालवी, गौरव तंवर थे। इस अवसर पर दीपेंद्र सिंह, प्रदीप सालवी, किशन नाथ, नितेश लुहार महेंद्र गुर्जर, राकेश बंजारा, ताराचंद सालवी भी उपस्थित रहे।