Friday, March 14, 2025

Epaper

आमेट  के प्रसिद्ध वेवर महादेव मंदिर में उमड़े शिव भक्त

आज निकलेगी शोभायात्रा कल भरेगा मेला

                  पवन वैष्णव
      म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद:आमेट मुख्यालय पर  महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। घंटियों और शंख की ध्वनि के बीच बम बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। सुबह से ही शिव भक्त मंदिरों में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में चंद्रभागा  नदी पर बने  वेवर महादेव मंदिर में  श्रद्धालु   भांग, धतूरा, बेल पत्र, फल और पूजा सामग्री लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं। जिससे पूरा वातावरण शिवमय हो गया है। जलाभिषेक के लिए पहुंचे भक्त वेवर महादेव से अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर कमेटी ने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस पावन अवसर पर शहर में भक्ति और उत्साह का अनोखा मेल देखने को मिल रहा है।

मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र*

आमेट मुख्यालय का यह वेवर महादेव मंदिर अपनी प्राचीन वास्तुकला और आध्यात्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। यह मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है। खासकर महाशिवरात्रि के दिन यहां भक्तों की विशेष भीड़ उमड़ती है।

*आज निकलेगी शोभायात्रा*

नगर पालिका द्वारा आयोजित दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर श्री राम धर्मशाला से दोपहर तीन बजे शुरू होकर शिव बारात विभिन्न मार्गो से होती हुई रात्रि 10 बजे के करीब वेवर महादेव मंदिर पहुंचेगी । जहां पर मध्य रात्रि में शिव गौरी विवाह का आयोजन किया जाएगा ।
कल आयोजित होगा मेला।मेवाड़ के प्रसिद्ध परशुराम महादेव मंदिर एकलिंगनाथ  कुंतेश्वर महादेव फरारा ,रामेश्वर महादेव ,शिव नाल,गुप्तेश्वर महादेव मातृकुंडिया सहित सैकडो शिव मंदिरों में शिव भक्तों  का हुजूम उमड़ पड़ा लंबी लाइन में लग  भक्तों ने किए दर्शन ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी